माफ़ करना नये है अभी लिखने के दौर में
लिखने की सोचते सोचते ही कई बसंत गवाँ दिए
पैसे कमाने की होड़ में होके मगरूर
कौन वीराने मे हम पहुँच गये अपनो से दूर
लिखने की सोचते सोचते ही कई बसंत गवाँ दिए
कौन वीराने मे हम पहुँच गये अपनो से दूर
बैगानों मे ढूँढ रहे है अपनो का वजूद
ना जाने कब अपने नंबरो मे तब्दील हो गये
वॅट्स्प, फेश्बुक के फोटो में लगे रहे हम
खुद को अंदर से देखे कितने अरसे हो गये
कल तक कतराई नज़रों से देख
समझ ना सके क्यूँ पीते है लोग
दो घूँट क्या आज मार ली
पूछ बैठे बिन तेरे कैसे जीते है लोग
खयालों मे बातो का भरा समंदर, पर देख उसको होंठ सील जाते
न जाने उसकी आँखों की कशिश या दिल की नाकाफी दुशाहश है
की लाख लगा जोर पर भी ये लड़खड़ाते कदम ना संभल पाते
No comments:
Post a Comment